RBI Technical Civil/Electrical Manager Bharti 2023

By | October 11, 2023

RBI Technical Civil/Electrical Manager Bharti, RBI Technical civil/electrical manager Vacancy 2023, RBI Recruitment Notification 2023 Last Date, RBI Manager (technical civil/Electrical) salary, RBI manager (technical civil/Electrical) eligibility, RBI recruitment 2023 notification pdf, RBI recruitment manager (technical civil/Electrical), How To Apply RBI Technical Civil/Electrical Manager Bharti, FAQ About RBI Civil Manger Bharti.

अगर आप भारत की सबसे बड़ी बैंक में जॉब करने का सपना रखते है तो आपके लिए अच्छी न्यूज़ हो सकती है। भारतीय रिज़र्व बैंक में नई जॉब के लिए नोटिफिक्शन आया है

हम आपको निचे पोस्ट में बताएंगे की आपको कैसे फोर्मे भरना है तो आप हमारी पोस्ट को आराम से पूरा पढ़े। भारतीय रिज़र्व बैंक ने टेक्निकल और सिविल इंजीनियर के लिए वेकैंसी निकली है।

RBI Technical civil/Electrical manager Vacancy 2023

Reserve Bank of India ने सिविल मैनेजर और टेक्निकल मैनेजर के लिए नोटिफिकेशन निकला है अगर आप भी RBI में जॉब करना चाहते है तो ये सुचना आपके लिए जरुरी है

Technical Civil Manager 2023 प्रबन्धक सिविल मैनेजर के लिए कुछ जरुरी निर्देश है कंडीडेट सभी प्रकार के निर्माण कार्यो का जिम्मेदार होगा इसलिए उसे कार्यालय भवन ,आवासीय भवनो का निर्माण ,वर्तमान भवनों का नवीनीकरण और रखरखाव का ज्ञान होना चाहिए।

सिविल इंजनियरिंग के शभी सेमेस्टर में 60% अंको का होना अवश्येक होगा। स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का विशेष ज्ञान होना चाहिए।

अस्पतालों/बैंकों/वित्तीय संस्थानों/डिजाइनिंग/निर्माण/बड़े कार्यालय भवनों सहित किसी सार्वजनिक/निजी सीमित संगठन में स्नातक के बाद कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Electrical manager Bharti 2023 और सिविल इंजनियरिंग में भी जैसे ऊपर पोस्ट में आपको बताया है उसी प्रकार से सभी सेमेस्टर में 60% अंको का होना आवश्येक होगा औरए.बीई/बी. टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री होना जरुरी होगा।

कंडीडेट को बिजली इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोग्राम करने योग्य तर्क नियंत्रक, इलेक्ट्रॉनिक माप, आदि का ज्ञान होना चाहिए और किसी भी रजिस्टर्ड संस्था से स्वतंत्र काम करने का कम से कम 3 ईयर का एक्सपीरियंस होना जरुरी है

RBI Recruitment Notification 2023 Last Date

Organization NameRBI ( Reserve Bank of India )
Post NameManager (Technical Civil, Electrical)
form startupdate soon
Last Dateupdate soon
Education QualificationB.E/B.Tech
Exam Dateupdate soon

RBI Manager(Technical Civil/Electrical)Salary

Form Fess- General/OBC- 650/-

SC/ST- 100/-

चयनित उम्मीदवारों को 21,000/- रुपये प्रति माह का प्रारंभिक मूल वेतन मिलेगा। और महंगाई भत्ता, स्थानीय भत्ता, मकान किराया भत्ता, परिवार भत्ता और ग्रेड भत्ता के रूप में भी पात्र होंगे समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार ग्रेड-पेय में भी परिवर्तन की जाएगी।

वर्तमान में, सीधी भर्ती ग्रेड बी अधिकारियों के लिए प्रारंभिक मासिक वेतन लगभग रु. 38,276/-.RBI बैंक अपने कंडीडेट की योग्यता के हिसाब से भी पेय स्केल में चेंज कर सकती है जिसमे व्यक्ति की योग्यता और कार्य भार देखा जायेगा और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप RBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट www.rbi.org.in. पर विजिट कर सकते है

RBI Technical Civil Manager Bharti Age limit

उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 30 तक होना चहिये। (उम्मीदवारों का जन्म 01/01/19 9 2 से पहले नहीं किया जाना चाहिए और बाद में 01/01/2001 से अधिक नहीं होना चाहिए)।

(ए) ओबीसी उम्मीदवारों के मामले में तीन साल यदि पद उनके लिए आरक्षित हैं तो उनको छूट रहेगी। और SC/ST उम्मीद्वार को 5 वर्षो तक की छूट रहेगी और अधिक जानकारी के लिए आपको RBI की वेब्साइट पर विजिट करना होगा।

RBI Manager (Technical Civil/Electrical) Eligibility –

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे विज्ञापित पदों के लिए पात्र ह या नहीं। और जैसा की ऊपर पोस्ट में बताया गया है विज्ञिप्ति के लिए पॉट के समकक्ष डिग्री होना आवश्येक होगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सर्विसेज एक ‘बोर्ड’ के रूप में कार्य करता है जो कि ऑनलाइन आवेदन में प्रस्तुत की गई जानकारी के आधार पर आवश्यक शुल्क/सूचना शुल्क (लागू) के साथ आवेदन के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा करवाकर और उसमे पास होने पर स्वीकार करता है।

केवल अंतिम चरण, यानी, साक्षात्कार चरण में उनकी योग्यता निर्धारित होती है । यदि उस चरण में यह पाया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन में प्रस्तुत की गई कोई भी जानकारी गलत है या यदि बोर्ड के मुताबिक उम्मीदवार पद के लिए पात्रता में सन्तुस्टि नहीं है उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और उसको साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और बिना किसी सूचना के सेवा से हटाया जा सकता है अगर वह पहले ही बैंक में शामिल हो चुका है।कंडीडेट को भारत का नागरिक होना अवश्येक है

RBI Technical Civil/Electrical Manager Bharti Selection type-

DetailsMaximum Mark
Paper I – General Knowledge of Law
Objective Type
30
Descriptive Type 120
Total150
Paper-II – English 100
Total250
Interview Marks40
Grand Total290

पेपर करने के लिए आपको बैंक दवरा 3 घंटे का टाइम मिलेगा जिसमे आपको पेपर पुरा करना होगा.

How To Apply RBI Technical Civil & Electrical Manager Bharti
  • RBI सिविल और एलेट्रिकल भर्ती के लिय आपको सबसे पहले रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक आपको ऊपर दी गयी सारणी में मिल जायगा।
  • वह आपको RBI सिविल और एलेट्रिकल मैनेजर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
  • उसकी बाद RBI की साइट ओपन हो जायगी।
  • इसमें पूछी गयी पूरी जानकारी को ध्यान पूर्वक भर दें।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद पेमेंट कर दें।
  • पेमेंट के बाद फॉर्म सबमिट कर प्रिंट निकल ले।
FAQ About RBI Civil Manger Bharti
Question-RBI सिविल और एलेट्रिकल भर्ती की लास्ट डेट क्या है?

Ans.- RBI सिविल और एलेट्रिकल भर्ती की लास्ट डेट update soon है।

Question- RBI सिविल और एलेट्रिकल भर्ती की एग्जाम डेट क्या है ?

Ans.- RBI सिविल और एलेट्रिकल भर्ती की एग्जाम डेट update soon को करवाई जायगी।

Question-When can we expect RBI Grade B 2023?

ans-notification will be released in February 2023 or March 2023 on the RBI’s official website.

Admin-

नोट- सभी प्रकार की भर्ती और यूनिवर्सिटी के एड्मिसन की सम्पूर्ण जानकारी आप हमारी वेब साईट www.srkariexam.in पर विजिट करके जानकारी ले सकते है अधिक जानकारी के लिए आप हमे कमेंट क्र सकते है हम और हमारी टीम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिस करेंगे।

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *